कोरोना से बचते-बचते इंसानों ने समुंदर को मुसीबत में डाल दिया है. दरअसल डिस्पोजल मास्क में प्लास्टिक की मात्रा होती है. इसके डिस्पोजल में जागरूकता की कमी की वजह से समुंदर में पहले से ज्यादा कूड़ा एकत्रित हो गया है. इस वजह से सागरीय जीवों के लिए मुसीबत पैदा हो गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार मास्क के इन कचड़ों को डिस्पोज करने में 450 साल लग सकते हैं. पर्यावरण को लेकर तमाम संस्थाओं ने इस मामले को लेकर अपनी चिताएं जाहिर की है. देखें रिपोर्ट.
While fighting to curb the corona, humans put oceans at risk. Actually the disposal mask contains plastic. Due to lack of awareness, these masks are polluting the sea. This causes trouble for sea creatures. According to a report, nature may take 450 years to dispose of these masks. Earlier many organisations expressed their concerns regarding this matter. Watch report.