क्या अगली सियासी जंग कोरोना वैक्सीन को लेकर छिडने वाली है? क्या अगला राजनीतिक भूचाल कोरोना वैक्सीन को लेकर आने वाला है? कोरोना वैक्सीन भले अभी तक ना आई हो लेकिन ये सवाल जरुर सामने आने लगे हैं कि वैक्सीन आएगी तो कैसे बांटी जाएगी. क्या बिना राजनीति में पड़े हर नागरिक तक वैक्सीन पहुंच जाएगी? मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि कुछ लोग वैक्सीन के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर वैक्सीन पर सियासत करने वाले वो लोग कौन हैं? वैक्सीन पर राजनीति करने वालों का मकसद आखिर है क्या? देखें देखें तेज मुकाबला, मिशा बाजवा चौधरी के साथ.