पेट्रोल के दाम में इन दिनों आग लगी हुई है. आज 12वें दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं, जिसके बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रूपया के पार चली गई है. वहीं डीजल भी पीछे पीछे 80 रूपया के पार चला गया है. सवाल उठता है कि तेल के दाम में तेजी की वजह क्या है? आखिर तेल के इस खेल के पीछे का माजरा क्या है? किसान आंदोलन से लगी आग अभी बुझी भी नहीं है कि पेट्रोल के दामों में लगी आग भड़कने लगी है. भड़की भी ऐसी है कि महज कुछ दिनों में इसने पूरे देश को इस आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. क्या दिल्ली, क्या मुंबई, क्या केरल और क्या कोलकाता, उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक इस वक्त तेल ही टॉक ऑफ द टाउन बन चुका है. देखें पड़ताल, तेज के इस वीडियो में.