scorecardresearch
 
Advertisement

Babul Supriyo का राजनीति से मोहभंग, आखिर क्यों किया संन्यास का एलान?

Babul Supriyo का राजनीति से मोहभंग, आखिर क्यों किया संन्यास का एलान?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने सबको चौंका दिया. सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर बाबुल ने राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया. केंद्र में सरकार और उसी पार्टी के सांसद का राजनीति से मोहभंग होना लोगों को हैरान कर गया. बाबुल ने कहा है कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है. वे राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं. उनकी तरफ से पोस्ट में पहले इस बात पर भी जोर दिया गया कि वे हमेशा से बीजेपी का ही हिस्सा रहे हैं और रहेंगे. बाबुल सुप्रियो ने तो यहां तक लिखा था कि वे टीएमसी या कोई दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. लेकिन अब उनकी तरफ से अपनी पोस्ट को अपडेट किया गया है और उन्होंने इस लाइन को हटा दिया है. देखिए ये रिपोर्ट.

In a sensational Facebook post on Saturday, Babul Supiyo announced his decision to quit politics. Babul Supriyo was recently dropped from the Union Cabinet in the reshuffle of ministers by the Narendra Modi-led NDA government. Babul Supriyo, who had lost the 2021 West Bengal Assembly polls from Tollyganj constituency, said he was quitting politics because he needed time for himself. Watch this report.

Advertisement
Advertisement