सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए मुंबई के DRDO गेस्ट हाउस में हाजिर हुईं. सीबीआई को रिया से कई सवाल पूछने हैं और उन सवालो में रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर भी पूछताछ हो सकती है. क्योंकि रिया ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सुशांत ड्रग्स लेते थे. इस केस में ड्रग्स कनेक्शन अब बड़ा मामला बन गया है, जिसके सामने आने के बाद कई चेहरों से नकाब उतरना तय है. लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या फिल्मी सितारों की पार्टियों में ड्रग्स का इस्तेमाल आम बात है क्या ड्रग्स की लत ने ली सुशांत की जान? इतने बड़े खुलासे पर क्यों चुप है बॉलीवुड? बॉलीवुड में ड्रग्स की घुसपैठ पर क्यों नहीं बोल रहे सितारे?