ब्रिटेन में पाए गए नया कोरोना स्ट्रेन पूरी दुनिया में काफी तेजी से फैल रहा है. भारत में भी ब्रिटेन से आए 6 लोगों में इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं. स्वास्थय मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि इस स्ट्रेन के स्पाइक प्रोटीन में 17 बदलाव हैं, जिसमें से 8 काफी संक्रामक है. दरअसल भारत में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के मरीजों के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही थी. ऐसे में नए स्ट्रेन ने सरकार की चिताएं बढ़ा दी है. ये नया कोरोना क्यों इतना संक्रामक है? यह कितना खतरनाक है? एक्सपर्ट्स की राय जानने के लिए देखें रिपोर्ट.
New corona strain found in Britain spreading worldwide now. Symptoms of this virus were reported in 6 travellers who arrived from Britain. Ministry of Health informed in press conference that there are 17 changes in the spike protein of this strain, out of which 8 are quite contagious. Actually, in the last few weeks in India, there was a continuous decrease in the figures of corona patients. In such a situation, the new strain increased the concerns of the government. Watch report.