किसान आंदोलन लगातार 8वें दिन भी जारी है. सरकार ने गुरूवार को किसानों को बातचीत करने के लिए फिर से बुलाया है. उनका कहना है कि कृषि कानून से कृषि मामलों में कार्पोरेट का दखल बढ़ जाएगा. इसके अलावा एमएसपी भी घट जाएगी. किसानों का यह भी कहना है कि इस कृषि बिल से कृषि मंडियां समाप्त हो जाएगी. उनकी मांग है कि सरकार कृषि बिल वापस ले. देखें आखिर किसान क्यों कर रहे हैं आंदोलन.
Farmers movement continues on its 8th day. Government again called the farmers for meeting on Thursday. Farmers say that new law will increase the interference of corporate in agriculture system. Farmers further added that mandi system will get collapsed after the interference of corporate. Why they are protesting, Watch report.