scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: सड़क पर किसानों का महासंग्राम, क्या करेगी Modi सरकार? देखें तेज मुकाबला

Farmers Protest: सड़क पर किसानों का महासंग्राम, क्या करेगी Modi सरकार? देखें तेज मुकाबला

42 दिन से राजनीति का सबसे बड़ा सवाल यही है कि कृषि कानून पर आगे क्या होने वाला है. सवाल इसलिए क्योंकि किसान आंदोलन की आंच अब तेज होती जा रही है. कल से किसान सड़क पर सबसे बड़ा संग्राम छेड़ने जा रहे हैं. ट्रैक्टर मार्च से लेकर दिल्ली के घेराव का पूरा प्लान किसानों ने तैयार कर लिया है. किसानों के रुख को देखते हुए सरकार ने भी सुरक्षा का घेरा मजबूत कर दिया है. ऐसे में सवाल है कि कल क्या होगा? सवाल ये भी कि संवाद से पहले संग्राम की रणनीति किसानों के कितने काम आएगी? जाहिर है मसले के अब तक ना सुलझने पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है. जाहिर है संवाद के बाद भी सुलह की सूरत अब तक नजर नहीं आ रही है. ऐसे में सबके जेहन मे एक ही सवाल है कि आखिर अब आगे होगा क्या? देखें तेज मुकाबला.

Advertisement
Advertisement