scorecardresearch
 
Advertisement

किसान प्रदर्शनकारियों ने National highway 9 पर क्यों रोकी आवाजाही? देखें

किसान प्रदर्शनकारियों ने National highway 9 पर क्यों रोकी आवाजाही? देखें

किसान प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे 9 पर आवाजाही को रोक दिया है. रास्ता रोकने पर राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से ट्रैक्टर-ट्रालियों के माध्यम से आने वाले किसानों को प्रदेश सरकार की तरफ से रोक दिया जा रहा है. टिकैत ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई राज्य सरकार से नहीं है, हम केंद्र सरकार के लाए हुए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार के इस कदम के विरोध में हमने नेशनल 9 हाइवे के सभी रास्तों को बंद कर दिया है. देखें रिपोर्ट.

National 9 highway is blocked by the protesters. Farmers leader Rakesh Tikait stated on this issue that farmers who are coming from tractor-trolleys from different districts of Uttar Pradesh are stopped by the state government. Tikait further said that our fight is not against the state government, they are protesting against the agriculture law brought by the central government. Watch report.

Advertisement
Advertisement