मैदान हो या जीत का जश्न. भारतीय फैन्स की निगाहें तमाम कोशिशों के बाद भी ब्लू ब्रिगेड के तेज़ तर्रार ओपनर सहवाग को नहीं तलाश पा रही हैं. सहवाग पिछले दो मैचों में नहीं खेले हैं. मुश्किल उनके टीम से बाहर रहने को लेकर नहीं है.