scorecardresearch
 
Advertisement

दक्षिण से तीसरी लहर की दस्तक! Kerala में क्यों है Corona आउट ऑफ कंट्रोल?

दक्षिण से तीसरी लहर की दस्तक! Kerala में क्यों है Corona आउट ऑफ कंट्रोल?

देश में कोरोना महामारी का खतरा बना हुआ है. दूसरी लहर की रफ्तार बेशक कम हुई है. लेकिन तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है. जबकि केरल में कोरोना की दूसरी लहर ही खत्म नहीं हुई है. अब भी देश के आधे के करीब केस अकेले केरल से आ रहे हैं. रोजाना 20 हजार के करीब केस अकेले केरल में रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. तो क्या इस बार देश में दक्षिण से तीसरी लहर की दस्तक सुनाई देने वाली है. क्या दक्षिण के इस राज्य से कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत होगी. कोरोना का एपिसेंटर बना केरल क्या देश में महामारी की तीसरी लहर की वजह बनेगा. पिछले कई दिनों से केरल में रोजाना 20 हजार के करीब केस आ रहे हैं. जबकि पूरे देश में 40 हजार के करीब संक्रमण सामने आ रहे हैं. यानि पूरे देश के आधे के करीब मामले अकेले केरल से आ रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Kerala reported 19,948 fresh Covid-19 cases and 187 deaths on Friday, taking the active caseload in the state to 1,78,204 and the total death toll to 17,515. However, till Thursday the south Indian state recorded more than 20,000 cases on a daily basis for the last eight days. Watch this video.

Advertisement
Advertisement