scorecardresearch
 
Advertisement

सियासत की पिच पर Pakistan का कप्तान क्लीन बोल्ड, विपक्ष के सवालों पर क्यों चुप हैं Imran

सियासत की पिच पर Pakistan का कप्तान क्लीन बोल्ड, विपक्ष के सवालों पर क्यों चुप हैं Imran

महंगाई ने पाकिस्तान का हाल बेहाल कर ऱखा है. जनता खुद को इमरान खान को वोट देने के लिए कोस रही है. जिसके चलते पाकिस्तान भिखारीपन की कगार पर पहुंच गयाविपक्षी दल भी एकजुट होकर हर पल इमरान का किला ढहाने में जुटे रहते हैं. न तो इमरान को जनता का प्यार मिल रहा है ना सियासत में भी अपने साथियों का.कुल मिलाकर सियासत में कैप्टन की बत्ती गुल हो चुकी है. इसके अलावा सऊदी अरब से लेकर तमाम मुस्लिम मुल्कों में भी पाकिस्तान अलग थलग पड़ गया है. देखें वीडियो.

Inflation has made Pakistan's condition miserable. Due to this Pakistan has reached the verge of beggarism. The opposition parties also unite and are engaged in targeting Imran's at every moment. Apart from this, Pakistan has also been isolated from Saudi Arabia to all the Muslim countries. Watch video.

Advertisement
Advertisement