scorecardresearch
 
Advertisement

Munawwar Rana के बेटे पर UP Police ने क्यों कसा शिकंजा? समझें क्या है पूरा मामला

Munawwar Rana के बेटे पर UP Police ने क्यों कसा शिकंजा? समझें क्या है पूरा मामला

यूपी की राजधानी लखनऊ में मशहूर और विवादित शायर मुनव्वर राना के घर पर कल देर रात पुलिस ने छापा मारा. आरोप है कि कल आधी रात को यूपी पुलिस बगैर किसी वारंट के उनके घर पहुंच गई. मुनव्वर राना को घर के बाहर बिठा दिया गया और पुलिस घर के भीतर तलाशी लेती रही. परिवार के कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया गया जिसमें घर के लोगों पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. पूरा मामला मुनव्वर राना के बेटे तबरेज से जुड़ा बताया जाता है. 28 जून को रायबरेली में तबरेज पर फायरिंग हुई थी. बताया जाता है कि सेल्फ डिफेंस तबरेज ने भी गोली चलाई थी. जानें क्या है पूरा मामला.

Police raided the house of famous poet Munawwar Rana in Lucknow, last night. Allegedly the UP Police reached his house without any warrant. Munawwar Rana was made to sit outside the house and the police continued to search inside the house. Some members of the family also made a video of it. The whole matter is said to be related to Rana's son Tabrez. Know the whole matter.

Advertisement
Advertisement