कोरोना महामारी का असर, भारत सहित पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. कई देशों की आर्थिक स्थिति कोरोना संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित हुई है. भारत पर भी कोरोना महामारी का असर बुरी तरह से देखने को मिल रहा है. महामारी ने 2020-21 की पहली तिमाही यानी अप्रैल और जून माह में देश की अर्थव्यवस्था में 23.9 फीसदी की गिरवाट देखने को मिली है. यह अपने में रिकॉर्ड गिरावट है. आर्थिक विकास दर, यानी जीडीपी के आंकड़े गिरने का शेयर बाजार और निवेशकों पर भी पड़ता है. अर्थव्यवस्था तो गर्त में गई ही है, साथ में सरकार की कुछ नीतियों को लेकर किसान, छात्र और युवा नाराज हैं. किसान गुस्से में हैं. सुनो सरकार में आज किसानों, युवाओं की ओर बात करेंगे. देखिए तेज का खास शो, सुनो सरकार.