scorecardresearch
 
Advertisement

'35 साल से पहले मिलिनेयर बनूंगा या ऊंची बिल्डिंग से कूद जाऊंगा', Warren Buffett की कहानी

'35 साल से पहले मिलिनेयर बनूंगा या ऊंची बिल्डिंग से कूद जाऊंगा', Warren Buffett की कहानी

मेहनत और धैर्य के बल पर हम पूरी दुनिया को जीत सकते हैं. जीवन में अगर आप एक बार कुछ कर गुजरने की सोच बना लें और सकारात्मक विचारों के साथ अपने प्रतिदिन के कार्यों को पूरा करते रहें, तो आपको आपकी मंजिल मिल ही जाती है. वॉरेन बफेट की कहानी कुछ ऐसी ही है. वॉरेन बफेट का जन्म 30 अगस्त 1930 को अमेरिका के ओमाहा में हुआ था. उनके पिता का नाम हॉवर्ड बफेट था. उनके पिता एक स्टॉक ब्रोकर और पॉलीटिशियन थे. वॉरेन बफेट का बचपन काफी गरीबी में बीता. इस Video में देखिए वॉरेन बफेट की सक्सेस स्टोरी.

Warren Edward Buffett is an American business magnate and investor. He is considered one of the most successful investors in the world. Warren Buffett has a net worth of $104 billion and ranks in the ninth position among the world’s richest persons. Watch his success story.

Advertisement
Advertisement