कोरोना वायरस के बदलते रुप की वजह से वैक्सीन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. कई देशों में वैक्सीन लॉन्च हो चुकी है, तो कई जगहों पर लॉन्च होने को तैयार है. ऐसे में वैक्सीन नए कोविड स्ट्रेन पर कितना प्रभावी होगा, इसपर भी रिसर्च किया जा रहा. विशेषज्ञ कहते हैं कि अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है कि वैक्सीन नए कोरोना पर प्रभावी होगा कि नहीं. वहीं भारत बॉयोटेक का कहना है कि जरूरत पड़ने पर 6 हफ्तों के अंदर नए स्ट्रेन्स के लिए वैक्सीन बनाने को लेकर वह पूरी तरह से तैयार है. देखें रिपोर्ट.
Due to the changing nature of Coronavirus, questions started to arise related the vaccine efficiency. Vaccines are launched in many countries, some are ready to start vaccination. Experts say that they have no information whether the vaccine will work on the new corona strain or not. On the other hand, Bharat Biotech says institute is ready to make vaccines for new strains within 6 weeks if needed. Watch Report.