scorecardresearch
 
Advertisement

Monsoon रूठा तो इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाओं ने किया डांस, देखें VIDEO

Monsoon रूठा तो इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाओं ने किया डांस, देखें VIDEO

राजस्थान के कुछ हिस्सों में मॉनसून में धुआंदार बरसात हुए हैं.रेगिस्तान में दरिया बहते हुए भी लोगों ने देखा है, लेकिन जोधपुर में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं. मॉनसून तो आ गया है लेकिन बादल बरस नहीं रहे हैं. ऐसे में रुठे बादलों को मनाने का जतन भी जोधपुर में खूब किया जा रहा है. इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए जोधपुर के लोग हर संभव कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं ने तो जमकर डांस भी किए. देखें ये रिपोर्ट.

In Rajasthan's Jodhpur, a number of women came together and danced as a ritual to please 'Indra Dev'. Meanwhile, the video has gone viral on social media and garnered many likes and retweets. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement