scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers movement को ताकत देने की तैयारी, मोगा से मह‍िलाओं का जत्था Singhu Border रवाना

Farmers movement को ताकत देने की तैयारी, मोगा से मह‍िलाओं का जत्था Singhu Border रवाना

गाजीपुर बार्डर पर किसान अभी भी डटे हुए हैं. इस दौरान किसान संगठनों ने 6 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम का ऐलान किया है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से गाजीपुर बॉर्डर के सड़कों पर कील और क्रांकीट बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी कर दी गई है. इससे भी किसानों का हौसला डिगा नहीं है. इस दौरान कृषि कानून के मुद्दे पर सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए भारी संख्या महिलाएं भी मौजूद हैं. वहीं, क‍िसान आंदोलन को ताकत देने के ल‍िए पंजाब के मोगा से मह‍िलाओं का जत्था स‍िंघु बॉर्डर रवाना हो चुका है.

Farmer unions have announced Nationwide Chakka Jam on Feb 6. Delhi police has planted iron nails and concrete barricades at the Delhi border as unprecedented preventive measures. Meanwhile, Women from Moga stepped towards Delhi's Singhu Borders to support Farmers protest. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement