scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के खिलाफ भारत की Vaccine डिप्लोमैैसी से दुनिया गदगद, देखें रिपोर्ट

Corona के खिलाफ भारत की Vaccine डिप्लोमैैसी से दुनिया गदगद, देखें रिपोर्ट

भारत उन चंद देशों में शामिल है जहां टीके का निर्माण हो रहा है. भारत का फोकस अपने नागरिकों के टीकाकरण के साथ-साथ दूसरे देशों में टीके की सप्लाई पर भी है. अब तक कई देशों में भारत टीकों के लाखों डोज पहुंचा चुका है. इसके अलावा भारत ने पड़ेसी देशों भूटान, म्यांमार. बांग्लादेश, नेपाल, मॉरीशस को भी वैक्सीन के डोज भेजे हैं. ऐसे में जब देश में टीकाकरण चल रहा है और साथ में ही भारत अन्य देशों की भी मदद कर रहा है तो पूरी दुनिया उसके इस वैक्सीन डिप्लोमेसी से गदगद नजर आ रही है. देखें रिपोर्ट

India is in the list of the few countries where vaccines are being manufactured. India is also focused on vaccination supply in other countries along with vaccination of its citizens. Till now, India has millions of vaccine doses to its neighboring countries like Bhutan, Myanmar. Vaccine to Bangladesh, Nepal, Mauritius. This vaccine diplomacy of India is getting praise from everywhere. Watch report.

Advertisement
Advertisement