scorecardresearch
 
Advertisement

अमीर देश कर रहे Corona Vaccine की जमाखोरी, WHO ने की आलोचना

अमीर देश कर रहे Corona Vaccine की जमाखोरी, WHO ने की आलोचना

साल बीत गया लेकिन खत्म होने की बजाय कोरोना एक फिर डराने लगा है. केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में संक्रमण की रफ्तार तेजी पकड़ने लगी है. यह खतरे की घंटी है और बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. व‍िश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना से बचाव के उपायों में ढील देने की वजह से मामले बढ़ने लगे हैं. WHO ने आगाह किया कि भले ही वैक्सीनेशन चल रहा हो लेकिन बावजूद इसके वायरस से बचने के दूसरे उपायों को छोड़ देना खतरनाक साबित हो सकता है. WHO महानिदेशक टेड्रॉस ए गेब्रेएसिस ने बताया कि कोवैक्स की सप्लाई से वैक्सीनेशन शुरू करने वाले पहले देश घाना और आइवरी कोस्ट हैं. कोवैक्स एक इंटरनेशनल प्रोग्राम है, जिसके तहत गरीब और मिडिल इनकम वाले देशों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन उन्होंने इस बात के लिए धनी देशों की आलोचना की कि वो वैक्सीन की जमाखोरी कर रहे हैं और गरीब देशों के हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा रहे. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देखें वीड‍ियो.

COVID cases are soaring up as people are neglecting guidelines, which were made last year to curb the cases. World Health Organization warns people to follow guidelines. WHO says the virus is dangerous, restrictions needed to contain COVID. WHO director-general Tedros Adhanom Ghebreyesus blasts over rich countries for hoarding Corona vaccines. Chief says proper distribution needed for the vaccine, or pandemic will prolong. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement