पूरी दुनिया में चीनी जासूस फैले हुए हैं. अब खबर यह आ रही है कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों में भी शी जिनपिंग के जासूसों ने घूसपैठ कर ली है. वैक्सीन बनाने वाली फाइजर जैसी कंपनियों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वफादार काम कर रहे हैं. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि तकरीबन 20 लाख चीनी जासूस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश भी चीन के इस जाल से नहीं बच पाए. देखें यह रिपोर्ट.
Chinese spies are present all over the world. According to the news that Xi Jinping's spies have entered into the companies making Corona vaccine. Spies of Chinese Communist party are working in the companies like Pfizer. A report has revealed that about 2 million Chinese spies are present across the world. Even America and Britain could not escape from the China’s trap. Watch report.