टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा कमाल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा का जादू कायम है. उनके डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. धनश्री का शेफ और मेकअप आर्टिस्ट मेघा जोशी के साथ एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में दोनों जबरदस्त अंदाज में डांस करती नज़र आ रही है. दोनों के डांस को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वायरल वीडियो में दोनों ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर में दिखाई दे रही हैं. वीडियो में टोनी कक्कड़ के गाने शोना शोना गाने पर डांस करते हुए उनके स्टेप भी वाकई कमाल के लग रहे हैं.