scorecardresearch
 
Advertisement

जायडस कैड‍िला ने मांगी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, देखें Corona Bulletin

जायडस कैड‍िला ने मांगी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, देखें Corona Bulletin

जायडस कैडिला ने अपनी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है. खास बात ये है कि ये वैक्सीन नीडल फ्री होगी. ये वैक्सीन 12 से ऊपर के लोगों के लिए है. तीन चरणों में इसका ट्रायल पूरा हुआ है. इस दौरान करीब 28 हजार लोगों पर इसकी टेस्टिंग की गई. कंपनी का दावा है कि ये वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट पर भी कारगर है. कंपनी का एक साल में 12 करोड़ डोज बनाने का प्लान है. अभी दो दिन पहले ही डीसीजीआई यानी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी दी है. देखें कोरोना बुलेटिन.

Zydus Cadila has sought approval for the emergency use of its corona vaccine. This vaccine will be needle-free. This vaccine is for people above 12. Its trial has been completed in three phases. During this, it was tested on about 28 thousand people. The company claims that this vaccine is also effective on the delta variant. Watch Corona Bulletin.

Advertisement
Advertisement