बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल वीडियो अंडरटेकर का है. अंडरटेकर के नाम से ही रेसलमेनिया के रेसलर थर्र-थर्र कांपते थे. वो यूं ही नहीं मौत का देवता कहलाता था. उसके चोकस्लैम यानी मारक पंच विरोधी को मौत की कगार पर लाकर छोड़ देते थे. भले ही अंडरटेकर ने रेस्लिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन आज भी उनका जलवा कायम है. देखें वायरल न्यूज.