scorecardresearch
 
Advertisement

क्या The Undertaker ने बोला Amitabh के Agneepath का डायलॉग? देखें Viral News

क्या The Undertaker ने बोला Amitabh के Agneepath का डायलॉग? देखें Viral News

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल वीडियो अंडरटेकर का है. अंडरटेकर के नाम से ही रेसलमेनिया के रेसलर थर्र-थर्र कांपते थे. वो यूं ही नहीं मौत का देवता कहलाता था. उसके चोकस्लैम यानी मारक पंच विरोधी को मौत की कगार पर लाकर छोड़ देते थे. भले ही अंडरटेकर ने रेस्लिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन आज भी उनका जलवा कायम है. देखें वायरल न्यूज.

Advertisement
Advertisement