जश्न मनाते सेना के जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना के जवान हैं, जो चीन की सीमा में 4 किलोमीटर अंदर तक घुसने के बाद जश्न मना रहे हैं. एक क्यूट बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस बच्ची का डांस और क्यूट एक्सप्रेशन देखने लायक है. मनोज बाजपेयी का एक रैप सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इसकी वजह है इस रैप सॉन्ग के बोल और इसका प्रजेंटेशन. दरअसल इस रैप सॉन्ग के जरिए प्रवासी मजदूरों का दर्द समझाने की कोशिश की गई है.
A video is going viral with a claim that it shows Indian army Jawans celebrating after the country trespassed into Chinese territory. On the other hand, Bhojpuri rap of Manoj Bajpayee- Bambai Mein Ka Ba is launched. The video directed by Anubhav Sinha features Manoj Bajpayee. The foot-tapping Bhojpuri rap is a tribute to the migrant workers, who work hard in metropolitan cities to make ends meet. Watch the show.