चीन केवल भारत के साथ साजिश नहीं कर रहा है, बल्कि अन्य देशों के खिलाफ भी गैरकानूनी काम कर रहा है. दरअसल नया मामला अफगानिस्तान से आया है. इस मामले के मुताबिक के अफगानिस्तान में चीन के 8 जासूस पकड़े गए. यह जासूस अफगानिस्तान में रहकर चीन के लिए खुफिया सूचनाएं निकाल रहे थे. ऐसे में अफगानिस्तान सरकार ने चीन से माफी मांगने या फिर कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहने की बात कही है. देखें रिपोर्ट.
China is not just conspiring against India, also involved against other countries too. A news from Afghanistan about China's conspiracy is coming out. According to the news, 8 Chinese spies were caught in Afghanistan. These spies were extracting intelligence information for China in Afghanistan. Afghanistan ordered the China to apologise or be ready to face action. Watch report.