कोरोना काल में महाराष्ट्र में तमाम तरह की पाबंदियां एक बार फिर से लगाई गई हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तमाम पाबंदियों के बाद भी जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर में ग्रांड पार्टी हुई. आरोप लगाया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने ये आलीशान पार्टी अपने पोते के जन्म की खुशी में दी थी. कुछ यूजर्स ने वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं कि कोविड-19 महामारी की गाइडलाइंस सिर्फ आम आदमी के लिए है, बड़े और अमीर लोगों के लिए कोई नियम कानून नहीं है. क्या है वायरल दावे की सच्चाई, देखें वायरल न्यूज में.