scorecardresearch
 
Advertisement

अभी तो जनवरी बाकी है! देखें ठंड से Delhi में कितने बुरे हाल

अभी तो जनवरी बाकी है! देखें ठंड से Delhi में कितने बुरे हाल

दिल्ली में बर्फीली हवाओं का प्रकोप लगातार जारी है. उत्तर भारत के तमाम शहर इस समय ठंड का सितम झेल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान समान्य से 3 डिग्री और अधिकतम समान्य से 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले शुक्रवार तक उत्तर भारत के कई शहरों में भीषण ठंड जारी रहेगी. देखें रिपोर्ट.

Cold waves gripped many cities of North India including Delhi. Visibility is also reduced due to fog in Delhi- NCR. On Wednesday, minimum temperature recorded was 3 degree. According to the meteorological department, many cities of North India will face severe cold till Friday. Watch report.

Advertisement
Advertisement