हरियाणवी गाने गज भर पानी ले चाली पर आपने सपना चौधरी को कई बार डांस करते हुए देखा होगा. सपना के फैंस को भी आपने इस गाने पर डांस करते हुए देखा है. पर क्या कभी आपने किसी डॉगी को सपना के इस गाने पर डांस करते हुए देखा है? हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की लोकप्रियता पूरे देश में है. देश के कोन-कोने से सपना चौधरी को परफोर्मेंस के लिए बुलाया जाता है. उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो जाता है. देखिए क्या है वायरल न्यूज की सच्चाई, तेज के खास कार्यक्रम वायरल न्यूज में.