साल 2021 में विधानसभा के चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. अक्सर देखा जाता है कि चुनावों के दौरान केंद्र सरकार पर चुनाव आयोग को कंट्रोल करने का आरोप लगता रहता है जिसको लेकर सरकार और विपक्ष में तनातनी देखने को मिलती है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल होने लगी है. इसमें दावा किया जा रहा है कि अभिनेता और पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता जॉय बनर्जी ने कहा है कि चुनाव आयोग उनकी पार्टी के नियंत्रण में है. इस कटिंग को पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि ये चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ा रहा है इसे जेल भेजा जाए इसका दिमाग सही नहीं है. क्या है सच्चाई, देखें वायरल न्यूज.