राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के यूनिफॉर्म में दो लोगों को घुमाते हुए कुछ मुस्लिमों का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि केरल के मुस्लिम बहुल मलप्पुरम जिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को जंजीर और रस्सी में बांधकर सड़क पर मार्च निकाला. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो और लोगों के हाथ बंधे हुए हैं जो ब्रिटिश काल के यूनिफॉर्म पहने हुए हैं. उन्हें सड़क पर घुमाने वाले लोग पारंपरिक मुस्लिम पोशाक में हैं और पीएफआई के झंडे लिए हुए हैं. क्या है सच्चाई, देखें वायरल न्यूज.