विधानसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इस तनावपूर्ण सियासी उठापटक के बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस का घेरा तोड़कर एक घर पर पथराव करते और कुर्सियां फेंकते दिख रहे हैं. जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल में चुनावी शंखनाद का स्वर तेज हो रहा है, वैसे वैसे सूबे की फिजा में हिंसा की गंध घुलती जा रही है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इस तरह बीजेपी बंगाल में शांति भंग कर रही है. क्या है वायरल दावे की सच्चाई, देखें वायरल न्यूज.