लंगूर के आतंक से आप वाकिफ होंगी ही. जहां ये होते हैं वहां हंगामा मचा कर रखते हैं. लंगूरों को उत्पाती माना जाता है. लोगों को काफी परेशान करते हैं लंगूर. इंसानों के साथ कभी लंगूरों की दोस्ती देखी है आपने? लंगूर एक वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं कि कैसे एक बच्चे के सामने उसके दोस्त की तरह एक लंगूर पेश आया. इसके साथ ही हम दिखाएंगे एक फौजी का हंगामा और बिल्ली के पोज भी. देखिए लंगूर का ये मजेदार वीडियो, वायरल न्यूज में.