देश की ये वो बहादुर सेना है जो देश के लिए मरना भी जानती है मारना भी. देश के ये वीर सपूत जब कदम ताल करते हुए आगे बढ़ते हैं तो दुश्मन के दिल दहलने लगते हैं. देश के ये वीर जवान सिर्फ युद्ध में ही माहिर नहीं होते. इनके अंदर और भी कई तरह के टैलेंट होते हैं, जिसका प्रदर्शन ये जवान जरुरत पड़ने पर करते हैं. उनके अंदर और भी कई टैलेंट होते हैं. जिनका रह-रहकर दुनिया के सामने आता है. सेना के एक जवान का ऐसा ही हैरान करने वाला टैलेंट सामने आया तो लोग दंग रह गए? देखें वीडियो.