हार्डी संधू और सरगुन मेहता का 'तितलियां' गाना इन दिनों हर तरफ धमाल मचा रहा है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में एक कपल के रिश्ते के उतार-चढ़ाव को इमोशनल तरीके से दिखाया गया है, जिसमें पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति अपना गुस्सा भी ज़ाहिर करते हैं. इस गाने का खुमार अभी तक उतरा भी नहीं है कि गाने के लेटेस्ट वर्जन ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इस नए गाने में हार्डी संधू ने इस बात का खुलासा किया है कि यार कौन सा नशा करता है. तितलियां के पहले वर्जन की तरह ही ये गाना भी इंटरनेट पर छाया हुआ है.