सुबह उठते ही चाय आपके हाथ में आकर मॉर्निंग को गुड बनाती है. चाय के एक प्याले से पूरे दिन के लिए एनर्जी की डोज मिल जाती है. चाय की कई वैराइटी होती है. जैसे लाल चाय, दूध वाली चाय, कड़क चाय. लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर की एक दुकान में मिलने वाली चाय की वैराइटी के बारे में आप सुनेंगे तो चौंक जाएंगे. इस दुकान में प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए अलग चाय मिलती है और नए प्रेमियों के लिए अलग चाय. इस दुकान में पत्नी से प्रताड़ित लोगों के लिए तो खास किस्म की चाय मिलती है. देखें वायरल न्यूज.