अफगानिस्तान की पहली ब्रेक डांसर का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. महिला का डांस जितना जबरदस्त है, इसकी कहानी उतनी ही दिलचस्प है. अफगानिस्तान की मनिजा तलाश की जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है. इन्होंने वो कर दिखाया है जो करने की हिम्मत अफगानिस्तान की किसी दूसरी लड़की में नहीं थी. मनिजा तलाश अफगानिस्तान की पहली महिला ब्रेकडांसर हैं. मनिजा पेरिस ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व का करना चाहती हैं. देखें वायरल न्यूज.