मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है. राजनीति दल एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रैली में कमलनाथ के जयकारे हो रहे हैं. आखिर इस दावे में कितनी सच्चाई है. ये जानने के लिए हमने पड़ताल की. क्या हकीकत निकलकर सामने आई आप भी देखिए हमारी ये रिपोर्ट.
A video shared by Madhya Pradesh Congress claims that when CM Shivraj Singh Chouhan asked who’s the better CM between him and Kamal Nath at a public rally, the crowd unanimously answered Kamal Nath. Know the reality of viral video.