मध्य प्रदेश के इंदौर में एक वायरल वीडियो ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. वीडियो में कुछ लोग कुछ मुसलमानों को कुरान की कसम दिलाते दिख रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि वीडियो में दिख रहे लोग कांग्रेस के नेता हैं. कांग्रेस नेता वीडियो को फर्जी बताकर विपक्षियों पर साजिश का आरोप लगा रहे हैं. इंदौर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने पत्ते बिछाने शुरु कर दिए हैं. शहर की सत्ता में अपना दबदबा बनाने के लिए दोनों ही दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में इंदौर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल पार्षद पद के पांच दावेदारों को कुरान की कसम खिलवाते दिखाई दे रहे हैं. क्या है वायरल दावे की सच्चाई, देखें वायरल न्यूज.