मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं. चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स लोगों को पैसे बांटते दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह शख्स मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री है. दावा यह है कि मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और आदिवासी नेता बिसाहूलाल सिंह हैं. जो बच्चों और महिलाओं को पैसे बांट रहे हैं. राज्य में आचार संहिता लागू है. ऐसे में यह आचार संहिता का उल्लंघन है. देखिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई, वायरल न्यूज में.