सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में गो बैक मोदी यानी मोदी वापस जाओ लिखा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें बिहार की हैं, जहां मोदी के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है. हमने जब इस दावे की पड़ताल की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. कोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है. बिहार में इस बार 3 चरणों में मतदान हो रहा है. सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. साथ ही एक दूसरे के खिलाफ जबरदस्त प्रचार भी हो रहा है. ऐसे में क्या सच में ग्राउंड पर पीएम मोदी के खिलाफ लहर है? देखिए सच्चाई, वायरल न्यूज में.