प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुकेश अंबानी के पोते को देखने मुंबई के हॉस्पिटल पहुंच गए लेकिन ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का उनके पास वक्त नहीं है. सोशल मीडिया पर ऐसे दावे वायरल हो रहे हैं. 10 दिसंबर को मुंबई से खबर आई कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दादा बन गए हैं. मुकेश अंबानी की अपने पोते के साथ एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी. दावा किया जा रहा है कि जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के साथ खड़े दिख रहे हैं. उनके साथ कुछ दूसरे लोग भी खड़े दिख रहे हैं. तस्वीर देखने में किसी हॉस्पिटल वार्ड की लग रही है. क्या है वायरल दावे की सच्चाई? देखें वायरल न्यूज में.