scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Rickshaw पर बिना Security के घूम रहे थे Imran Khan, Viral News में जानें सच्चाई

क्या Rickshaw पर बिना Security के घूम रहे थे Imran Khan, Viral News में जानें सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सबको चौंका दिया. ये वीडियो एक शख्स का था जो रिक्श से कहीं जा रहा था. कुछ लोगों को लगा कि रिक्शे से जा रहा शख्स पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान है. फिर क्या था. ये वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आने लगे. क्या ये शख्स कुछ जाना पहचाना सा लग रहा है. तो क्या इमरान खान सच में रिक्शे पर बैठकर बिना सुरक्षा के घूम रहे थे? देखें वायरल न्यूज.

Advertisement
Advertisement