सोशल मीडिया यूजर्स एक पाकिस्तानी महिला पर फिदा हैं. कोई उस पाकिस्तानी महिला की तारीफ कर रहा है तो कोई उस महिला पर मीम बना रहा है. इस महिला का नाम है नूर अब्बास है और ये मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली है. सोशल मीडिया यूजर्स नूर अब्बास को न्यू क्रश बता रहे हैं. जाहिर है आप ये सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान की नूर अब्बास ने आखिर ऐसा क्या कर दिया जो वो भारतीयों के दिलों पर राज कर रही हैं. वजह जानना चाहते हैं तो देखिए हमारी ये रिपोर्ट.