कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही वैक्सीन लगने की प्रक्रिया भी अब तेजी से बढ़ने लगी है. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन लगवाई. पीएम मोदी ने दिल्ली के ऐम्स में कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट करके सभी लोगों से भारत को कोविड 19 मुक्त करने में योगदान करने की अपील भी की. पीएम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक-के-बाद एक कई यूजर्स ने कई तरह के ट्वीट करने शुरू कर दिए, लेकिन लोगों को बस ये बात सबसे ज्यादा खली कि पीएम ने वैक्सीन लगवाते समय मास्क क्यों नहीं लगाया, जबकि पीएम खुद बार-बार यही बात दोहराते हैं और लोगों से अपील भी करते हैं कि मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लेकिन जब पीएम ने खुद मास्क नहीं लगाया तो लोगों ने पीएम को लेकर तरह-तरह के ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं.