26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से किसान आंदोलन में तनाव की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर 29 जनवरी को कुछ लोगों की झड़प भी हुई थी. किसानों का आरोप है कि ये झड़प पुलिस की मिलीभगत से हुई थी. इसी से जोड़कर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पहली तस्वीर में खाकी वर्दी पहने एक व्यक्ति के हाथ पर RSS लिखा हुआ नजर आ रहा है जबकि दूसरी तस्वीर में पुलिस की वर्दी में एक आदमी जाते हुए दिख रहा है और उसके दोनों हाथों में पत्थर हैं. तस्वीरों को किसान आंदोलन से जोड़ा जा रहा है और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा जा रहा है. क्या है इन वायरल तस्वीरों की सच्चाई आइए करते हैं पड़ताल, वायरल न्यूज में.