scorecardresearch
 
Advertisement

Python के साथ Pet जैसा बर्ताव, साथ खेलते हैं घर के बच्चे? Viral News में जानें सच्चाई

Python के साथ Pet जैसा बर्ताव, साथ खेलते हैं घर के बच्चे? Viral News में जानें सच्चाई

अजगर को देखकर डर से किसी की भी हालत खराब हो जाती है. दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके लिए अजगर उनके बच्चे की तरह है. वो अजगर के साथ खेलते हैं, फुल मौज मस्ती भी करते हैं. ऐसे ही एक परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये दुनिया का सबसे अनोखा रिश्ता है. एक अजगर और दो इंसानों के बीच भरोसे का रिश्ता. कुछ लोग इसे डर के नजरिये से देखते हैं तो कुछ लोग असंमज की नजर से, लेकिन क्या अजगर और इंसान की दोस्ती हो सकती है? वायरल न्यूज में जानें सच्चाई.

Advertisement
Advertisement