अजगर को देखकर डर से किसी की भी हालत खराब हो जाती है. दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके लिए अजगर उनके बच्चे की तरह है. वो अजगर के साथ खेलते हैं, फुल मौज मस्ती भी करते हैं. ऐसे ही एक परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये दुनिया का सबसे अनोखा रिश्ता है. एक अजगर और दो इंसानों के बीच भरोसे का रिश्ता. कुछ लोग इसे डर के नजरिये से देखते हैं तो कुछ लोग असंमज की नजर से, लेकिन क्या अजगर और इंसान की दोस्ती हो सकती है? वायरल न्यूज में जानें सच्चाई.