महाराष्ट्र में दुल्हन डांस करती हुई मंडप में पहुंची तो राजस्थान के बांरा में दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोरोना काल में जमकर त्योहार भी मनाए जा रहे हैं. शादियां भी खूब हो रही हैं. इस शादी में दूल्हा दुल्हन के साथ फेर कराने वाले पंडित और कन्यादान करने वाले माता-पिता ने भी पीपीई किट पहने नजर आए. पीपीई किट पहनकर ही शादी की सभी रस्में निभाई गईं. शादी कराने वाले पंडित ने पीपीई किट पहनकर ही मंत्रोचारण किया. पीपीई किट में ही दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे लिए और एक दूसरे को वर माला पहनाया. देखिए वायरल न्यूज.