scorecardresearch
 
Advertisement

वायरल न्यूज: Athawale के Go Corona go से लेकर ताली-थाली तक, याद रहे 2020 के ये वीडियो

वायरल न्यूज: Athawale के Go Corona go से लेकर ताली-थाली तक, याद रहे 2020 के ये वीडियो

साल 2020 खत्म होने वाला है और नया साल नई उम्मीदों के साथ दस्तक देने वाला है. साल 2020 पूरी तरह से कोरोना वायरस के नाम रहा. कोरोना की वैक्सीन के इंतजार में ही पूरा साल निकल गया. इस दौरान लॉकडाउन भी हुआ. लोगों ने कोरोना के खिलाफ मार्च भी निकाला. कोरोना को भगाने के फनी तरीके भी सामने आए, ये सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. कहीं-कहीं तो अंधविश्वास के आगे साइंस और लॉजिक ने भी दम तोड़ दिया. कोरोना को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का गो कोरोना गो का नारा जिसने भी सुना वो हंस-हंस कर लोटपोट हो गया. जिस गंभीरता के साथ अठावले ये नारा लगा रहे थे वो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा था. अठावले के साथ चीन के महावाणिज्य दूत और बौद्ध भिक्षुक भी बड़े मन से नारा लगा रहे थे. देखें वायरल न्यूज.

Advertisement
Advertisement