scorecardresearch
 
Advertisement

क्या PM Modi के आने पर Rakabganj Gurudwara में हटाया गया कालीन? Viral News में जानें सच्चाई

क्या PM Modi के आने पर Rakabganj Gurudwara में हटाया गया कालीन? Viral News में जानें सच्चाई

सरकार और किसानों के बीच चल रहे टकराव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 दिसंबर को दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में जाकर मत्था टेका और गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया. इसे जोड़कर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पोस्ट में पीएम मोदी को लेकर किया जा रहा दावा चौंकाने वाला है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के रकाबगंज गुरुद्वारा से पहले फर्श पर बिछाया गया कालीन जानबूझकर हटवा दिया गया ताकि उन्हें ठंडे फर्श पर चलना पड़े. क्या है वायरल दावे की सच्चाई, देखें खास कार्यक्रम, वायरल न्यूज में.

Advertisement
Advertisement